Saturday 16 May 2020

Menal - Mandalgarh A Hidden Gem of Rajasthan !!




यह चित्र महानाल के शिव मंदिर है का है | इस स्थान को मेनाल के नाम से जाना जाता है और यह मांडलगढ़ से करीब 17 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है | यह स्थान अपने बेहद बारीक़ वास्तु कला और मौसमी झरनो के लिए जाना जाता है और बारिश के मौसम में यहाँ का आनंद देखने लायक है | दो तरफ महादेव के मंदिर है और आस पास का वन क्षेत्र इसे बहुत सुन्दर बना देता है | इसे भी मुगलो द्वारा तोडा गया था पर फिर भी अभी यह बहुत अच्छी हालत में है और अगर आप राजस्थान आये तो मेनाल देखना न भूले ||

Unseen India

No comments:

Post a Comment