Friday 15 May 2020

Salasar - A Miraculous Temple of Lord Hanuman !! श्री सालासर बालाजी धाम एक चमत्कारिक मंदिर ||

Lord Salasar Statue

|| जय श्री राम || 🚩🚩
|| श्री सालासर बालाजी धाम ||
|| एक चमत्कारिक मंदिर जहा से कोई खाली हाथ नहीं जाता ||
सालासर बालाजी का मंदिर राजस्थान के चूरू जिले के सालासर में स्थित है और हनुमान जी के सात सिद्ध पीठो में से एक है | यह पुरे भारत के एक मात्रा ऐसे हनुमान जी है जिनका स्वरुप दाढ़ी मूछो के साथ है | सालासर बालाजी अपने चमत्कारों के लिए बहुत प्रसिद्ध है और इनके अनुयायी देश विदेश में मौजूद है |
सालासर में स्थापित सिद्धपीठ बालाजी की प्रतिमा आसोटा गांव के एक खेत में प्रकट हुई थी। बालाजी के परम भक्त मोहनदास जी को हल चलाते समय इस प्रतिमा के प्रथम दर्शन हुए थे। तत्पश्चात भक्त श्री मोहनदास द्वाराए श्री बालाजी महाराज की दिव्य प्रेरणा से आज से लगभग 253 वर्ष पूर्व विक्रमी सम्वत् 1811 इघ् सन 1754 द्ध श्रावन शुक्ल नवमी शानिवार को श्री बालाजी के श्रीविग्रह की प्रतिष्ठा सालासर के परम पावन क्षेत्र में हुई। भक्त मोहनदास जी एवं उनकी बहन कान्ही बाई ने अनन्य भक्ति भाव से बालाजी की सेवा अर्चना की और बालाजी के साक्षात् दर्शन प्राप्त किए। कहते हैं कि श्री बालाजी एवं मोहनदास जी आपस में वार्तालाप करते थे। तबसे यह मूर्ति यहाँ पर स्थापित है और भक्तो का कल्याण करती है | कहा जाता है सालासर बालाजी भगवन श्री हनुमान का शांत स्वरुप है|
हरयाणा राजस्थान और पंजाब में इनकी ज्यादा मान्यता है | ऐसा भी कहा जाता है की इस मंदिर का निर्माण मुस्लिम भाइयो ने किया था और हिंन्दुओ के अलावा मुस्लिम भी इनकी सेवा पूजा करते है ||
अगर आप यहाँ जाना चाहते है तो बता दे की यह जयपुर बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच में आता है और जयपुर से 170 Kms दूर है | अगर राजस्थान आये तो इस सिद्ध पीठ के दर्शन अवश्य करे ||
|| जय श्री राम जय हनुमान || 🚩🚩

No comments:

Post a Comment