Sunday 24 May 2020

Rampuria Haveli - Bikaner- Rajasthan !! रामपुरिया हवेली बीकानेर ||







राजस्थान के बीकानेर शहर से सभी वाकिफ है क्युकी यहाँ की भुजिया हम सबको बहुत पसंद होती है और हर घर में बड़े शौक से खायी जाती है पर क्या आपको पता है की बीकानेर को हवेलियों का शहर भी कहा जाता है क्युकी यहाँ पर छोटी बड़ी मिलकर करीब १००० हवेलिया है और इनमे सबसे पुरानी  हवेली करीब ४०० साल पुरानी  है | 
देखा जाये तो हवेली एक तरह का पारम्परिक घर होता है जिसकी निर्माण शैली और वास्तु कला ऐतिहासिक और पारम्परिक रूप से महत्वपूर्ण होती है | बीकानेर में ज्यादातर हवेलिया राजाओ ने बनवा कर दी थी ताकि बहार के व्यापारी बीकानेर में अपना व्यापार ज्यादा से ज्यादा बढ़ाये और राज्य की प्रजा को ज्यादा कार्य और धन मिले | व्यापारिक दृष्टि से यह बहुत अच्छा निर्णय भी था | 

रामपुरिया हवेली का निर्माण सन 1925 में महाराज गंगासिंह जी के आदेश अनुसार हुआ था और चुकी आजादी के बाद राजस्थान को जोड़ कर एक राज्य बना दिया गया तो ज्यादातर व्यापारी यहाँ से निकलते गए और हवेलिया सुनी पड़ गयी पर इनकी आज भी शान है | 

अब तो काफी हिस्सा होटल में तब्दील हो चूका है और और पर्यटकों में खासा आकर्षण का केंद्र है और अगर आप कभी बीकानेर जाए तो रामपुरिया हवेली जाना न भूले 
साभार : श्री सिद्धार्थ जोशी !!

For More Such Photos, Videos, Posts Please Visit: Unseen India !!

No comments:

Post a Comment