Wednesday 27 May 2020

Ramnath Swamy Temple - Rameshwaram - India !! रामनाथस्वामी मंदिर - रामेश्वरम ||


|| अद्भुत और अद्वितीय रामनाथस्वामी मंदिर - रामेश्वरम ||
रामेश्वरम का श्री रामनाथस्वामी मंदिर अपने आपने एक अजूबा है ! पर जो इसे बहुत अद्भुत बनाते है वह है बहुत बड़े गलियारे ! इस मंदिर के बाहरी गलियारे करीब 6.9 मीटर लम्बे है और चौड़ाई 400 फ़ीट पूरब और पश्चिम दिशा की तरफ है और कुछ 640 फ़ीट उत्तर और दक्षिण में है जिस वजह से रामनाथस्वामी मंदिर का गलियारा विश्व का सबसे बड़ा भी माना जाता है |
पर इसकी सुंदरता में चार चांद लगते है इन गलियारों के 1212 खम्बे जो गलियारे के दोनों तरफ लगे हुए है और हर एक ही लम्बाई 30 फ़ीट है और इनपर चित्रकला और नक्काशी बहुत ही मंत्रमुग्ध करने वाली है और यहाँ आने वाले को अचंभित कर देती है ||

No comments:

Post a Comment