Wednesday 27 May 2020

Sun Temple - Modhera - Gujarat !! मोढेरा - गुजरात का सूर्य मंदिर समूह ||







|| मोढेरा - गुजरात का सूर्य मंदिर समूह ||
|| भारतीय वास्तु कला का एक स्वर्णिम उदहारण ||
मोढेरा का सूर्य मंदिर एक हिंदू मंदिर है, जो भारत के गुजरात के मेहसाणा जिले के मोढेरा गाँव में स्थित सौर देवता सूर्य को समर्पित है। यह पुष्पावती नदी के तट पर स्थित है। इसका निर्माण 1026-27 ईस्वी के बाद चौलुक्य वंश के भीम I के शासनकाल के दौरान किया गया था।
इस मन्दिर परिसर के मुख्य तीन भाग हैं- गूढ़मण्डप (मुख्य मन्दिर), सभामण्डप तथा कुण्ड (जलाशय)। इसके मण्डपों के बाहरी भाग तथा स्तम्भों पर अत्यन्त सूक्ष्म नक्काशी की गयी है। कुण्ड में सबसे नीचे तक जाने के लिए सीढ़ियाँ बनी हैं तथा कुछ छोटे-छोटे मन्दिर भी हैं।

No comments:

Post a Comment